ठाणे जिले में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
ठाणे जिले में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
ठाणे (महाराष्ट्र), 22 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को सुबह एक ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वह केंद्र सरकार की सेना में भर्ती से संबंधित ‘अग्निपथ’ योजना के तहत नौकरी पाने के लिए साक्षात्कार देने यहां आया था।
पुलिस ने बताया कि हादसा मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ।
ठाणे थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के धुले जिले का निवासी रामेश्वर देओरा ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए साक्षात्कार देने मुंब्रा आया था।
अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि देओरा एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे ठाणे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



