यूट्यूब शो विवाद: कॉमेडियन समय रैना दूसरी बार महाराष्ट्र पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के समक्ष पेश हुए

यूट्यूब शो विवाद: कॉमेडियन समय रैना दूसरी बार महाराष्ट्र पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के समक्ष पेश हुए

यूट्यूब शो विवाद: कॉमेडियन समय रैना दूसरी बार महाराष्ट्र पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के समक्ष पेश हुए
Modified Date: March 28, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: March 28, 2025 9:00 pm IST

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) ‘कॉमेडियन’ समय रैना यूट्यूब पर अपने एक शो के दौरान सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गईं विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर दर्ज मामले में शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि रैना इस सप्ताह दूसरी बार, दोपहर के समय दक्षिण मुंबई में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

वह इससे पहले 24 मार्च को नवी मुंबई के म्हापे में एजेंसी के मुख्यालय में साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों के सामने पेश हुए थे।

 ⁠

राज्य पुलिस की साइबर और सूचना सुरक्षा इकाई इलाबादिया और अन्य के खिलाफ दर्ज अश्लीलता फैलाने के एक मामले की जांच कर रही है। इलाबादिया ने फरवरी में रैना के वेब शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” में माता-पिता और यौन संबंधों के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी। रैना, इलाहबादिया और यूट्यूब कार्यक्रम से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस को कई शिकायतें मिली थीं।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में