वाईएसआरसीपी को अगले पांच साल तक विपक्ष का दर्जा नहीं मिलेगा: पवन कल्याण

वाईएसआरसीपी को अगले पांच साल तक विपक्ष का दर्जा नहीं मिलेगा: पवन कल्याण

वाईएसआरसीपी को अगले पांच साल तक विपक्ष का दर्जा नहीं मिलेगा: पवन कल्याण
Modified Date: February 24, 2025 / 03:23 pm IST
Published Date: February 24, 2025 3:23 pm IST

अमरावती, 24 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोमवार को कहा कि वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को पांच साल (2024-29) तक विपक्ष का दर्जा नहीं दिया जाएगा।

जनसेना के संस्थापक ने विधानसभा में ‘मीडिया प्वाइंट’ पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वाईएसआरसीपी को विपक्ष का दर्जा नहीं दिया जा सकता, जिसके पास केवल 11 विधायक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इन पांच वर्षों में आपको (वाईएसआरसीपी) विपक्ष का दर्जा नहीं मिलेगा। इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहें। विधानसभा में आपके पास 11 सीट हैं, आपको विपक्ष का दर्जा नहीं दिया जाएगा।’’

 ⁠

पवन कल्याण ने कहा कि विपक्ष का दर्जा मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अथवा जनसेना द्वारा नहीं बल्कि नियमों, विनियमों और मानदंडों द्वारा तय किया जाता है।

कल्याण ने राज्यपाल एस अब्दुल नजीर के अभिभाषण के दौरान वाईएसआरसीपी के नेताओं के व्यवहार की आलोचना की, जहां उन्होंने कथित तौर पर उनके भाषण की प्रतियां फाड़ दीं।

जनसेना प्रमुख ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे ‘अनुचित’ बताया तथा उनसे विधानसभा में मर्यादा बनाए रखने का आग्रह किया।

पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को अपनी पार्टी के विधायकों के साथ विधानसभा की कार्यवाही में भाग लिया।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में