‘युवागलम पदयात्रा’ ने पूरे आंध्र में वंचितों के साथ मेरे संबंध को गहरा किया: नारा लोकेश
‘युवागलम पदयात्रा’ ने पूरे आंध्र में वंचितों के साथ मेरे संबंध को गहरा किया: नारा लोकेश
अमरावती, 27 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने मंगलवार को अपनी ‘युवागलम पदयात्रा’ की तीसरी वर्षगांठ पर एक संदेश जारी कर 2024 के आम चुनावों से पहले इस राजनीतिक पदयात्रा की शुरुआत को याद किया।
यह पदयात्रा 27 जनवरी, 2023 को चित्तूर के कुप्पम से शुरू हुई थी और करीब 4,000 किलोमीटर की दूरी तय करने की योजना थी। हालांकि, लोकेश ने 226 दिनों में करीब 3,100 किलोमीटर की दूरी तय की।
लोकेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “यह यात्रा मुझे जमीन से जोड़े रखने वाली और आंध्र प्रदेश के किसानों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, उद्यमियों, बुनकरों, वरिष्ठ नागरिकों और वंचितों के संघर्षों से गहराई से जोड़ने वाली साबित हुई।”
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) महासचिव ने पदयात्रा को याद करते हुए आशीर्वाद देने के लिए राज्य की महिलाओं और उन नागरिकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनसे ईमानदारी, आशा और साहस के साथ बात की। उन्होंने कहा, “मेरी राजनीति आपके संघर्षों और आकांक्षाओं की छाया में आकार लेती है।”
लोकेश ने कहा कि बनाई गई हर नीति और लिए गए हर निर्णय में जनता की आवाज समाहित होती है। उन्होंने कहा, “तीन साल बाद, मैं आपका सिपाही, आपका योद्धा बनने का और हमेशा आपके साथ खड़े रहने का अपना संकल्प दोहराता हूं।”
एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, लोकेश ने कहा कि पदयात्रा आंध्र प्रदेश के राजनीतिक और नागरिक इतिहास में एक निर्णायक क्षण थी जिसने जनभागीदारी को रूपांतरित किया, लोकतांत्रिक पहुंच को गहरा बनाया और जन-केंद्रित शासन को मजबूत किया।
उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान 97 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया और ग्रामीण बस्तियों से लेकर शहरी केंद्रों तक सभी जिलों के नागरिकों से बातचीत की।
पूरी यात्रा के दौरान लोकेश ने औसतन प्रतिदिन 10-12 किलोमीटर की पदयात्रा की और लोगों से मुलाकात की।
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद पदयात्रा जारी रही और इस संदेश को बल दिया कि प्रभावी नेतृत्व जमीनी स्तर से, जनता के साथ निरंतर संवाद के माध्यम से ही उभरना चाहिए। पदयात्रा 2024 के चुनावों से पहले समाप्त हुई, जिसमें तेदेपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने विधानसभा की 164 और लोकसभा की 21 सीट पर शानदार जीत हासिल की।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश


Facebook


