‘डाकू हसीना’ की शूटिंग के दौरान गर्भावस्था को छिपाने के लिए कई “रचनात्मक दृश्य” शूट किए: जीनत अमान

‘डाकू हसीना’ की शूटिंग के दौरान गर्भावस्था को छिपाने के लिए कई “रचनात्मक दृश्य” शूट किए: जीनत अमान

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 08:54 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 08:54 PM IST

मुंबई, 12 जुलाई (भाषा) दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने शुक्रवार को कहा कि 1987 में आई फिल्म “डाकू हसीना” की शूटिंग की शुरुआत में जब वह गर्भवती हो गई थीं तो इस स्थिति का हल निकालते हुए मेरी गर्भावस्था को छिपाने के लिए फिल्म निर्माण दल ने कई “रचनात्मक दृश्य” फिल्माए थे।

निर्देशक अशोक राव की इस फिल्म में जीनत अमान ने रूपा की भूमिका निभाई थी, जो गांव के बाहुबलियों के हाथों अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कुख्यात डाकू मंगल सिंह (रजनीकांत) की छत्रछाया में रहकर बेरहम डाकू हसीना बन जाती है।

अमान (72) ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि बड़े पर्दे से लंबे समय तक दूर रहने से पहले “डाकू हसीना” उनकी अंतिम फिल्मों में शुमार थी।

उन्होंने कहा, “मैं शूटिंग की शुरुआत में गर्भवती हो गई थी और शूटिंग खत्म होने तक मैं तीन महीने की गर्भवती थी। मेरा सुडौल शरीर स्वाभाविक रूप से भारी हो गया था, इसलिए मेरे बढ़े पेट को छिपाने के लिए क्रू ने विभिन्न रचनात्मक दृश्य फिल्माए। ”

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं थी, लेकिन मेरे गर्भ में पल रहे बच्चे की सुरक्षा मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण थी। सौभाग्य से, हम बिना किसी दुर्घटना के इन दृश्यों के फिल्मांकन में सफल रहे।’’

अभिनेता मजहर खान से शादी के बाद जीनत अमान ने दो बेटे अजान और जहान खान पैदा को जन्म दिया। मजहर खान का निधन हो चुका है।

अपनी पोस्ट में जीनत अमान ने इस बात का भी उल्लेख किया कि डाकू हसीना फिल्म में मजहर खान ने भी अतिथि भूमिका निभाई थी।

जीनत अमान शबाना आजमी और अभय देओल के साथ आगामी फ़िल्म ‘बन टिक्की’ में नजर आएंगी।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश