Reported By: Pushpendra Kushwaha
,maihar news/ image source: IBC24
Maihar News: मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर जिले के धोबहट गांव में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहाँ असामाजिक तत्वों ने देवी मंदिर में स्थापित नंदी बाबा समेत कई देवी–देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया। सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने जब टूटी हुई मूर्तियों को देखा तो पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Maihar News: घटना की जानकारी मिलते ही मैहर के मुकुंदपुर चौकी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि देर रात किसी अज्ञात समूह ने मंदिर परिसर में घुसकर नंदी समेत कई मूर्तियों को जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
Maihar News: मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे और मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर वर्षों पुराने धार्मिक स्थल के रूप में पहचान रखता है, और इस तरह की घटना पूरे गांव के लिए गहरी चोट समान है।
पुलिस ने स्थिति को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है और जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।