Reported By: Pushpendra Kushwaha
,School Timing Change Latest Order/Image Source: IBC24
मैहर: School Timing Change Latest Order: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया है। जिले के कलेक्टर रानी बाटड़ ने आदेश जारी किया है।
कलेक्टर रानी बाटड़ के आदेशानुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय, नवोदय, आईसीएसई, सीबीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक की सुबह की कक्षाएं अब प्रातः 10:00 बजे से शुरू होंगी। इससे पहले ये कक्षाएं सामान्यतः सुबह 8:00 या 8:30 बजे लगती थीं।
School Timing Change Latest Order: यह नया समय अग्रिम आदेश तक लागू रहेगा और इसका उद्देश्य बच्चों को ठंड और कोहरे के मौसम में सुरक्षित तरीके से स्कूल पहुँचने का अवसर देना है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है इस बदलाव को लेकर अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। कई माता-पिता ने कहा कि बच्चों को अब अधिक गर्मी और सुरक्षित वातावरण में स्कूल आने का मौका मिलेगा।