Budhni By Election Result Latest Update: शिवराज के गढ़ में अब कांग्रेस आगे, रुझानों में राजकुमार पटेल को मिली इतनी बढ़त, जानें लेटेस्ट अपडेट
शिवराज के गढ़ में कांग्रेस में आगे, रूझानों में राजकुमार पटेल को मिली इतनी बढ़त, Budhni Assembly By-Election Result Budhni Vidhan Sabha Chunav Parinam
सीहोरः Budhni By Election Result Latest Update मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट विजयपुर और बुधनी में वोटों की गिनती चल रही है। डाक मतपत्रों की गिनती के साथ ही रुझानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। शुरुआती रुझानों में दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे है। शिवराज सिंह चौहान के गढ़ के रूप में मशहूर बुधनी में कांग्रेस प्रत्यशी राजकुमार पटेल 5600 से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझान में कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल आगे चल रहे हैं। बकतरा मतदान केंद्र की बात करें तो यहां भाजपा को 46 कांग्रेस को 981 मत मिले हैं। इसी प्रकार इसी गांव के दूसरे मतदान केंद्र पर भाजपा को 520 और कांग्रेस को 630 मत मिले हैं। ग्राम कोसमी की बात करें तो यहां से भाजपा को 60 कांग्रेस को 204 मत मिले हैं। सिया गहन मतदान केंद्र पर भाजपा को 64 और कांग्रेस को 555 मत मिले हैं। वहीं विजयपुर में भी कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिख रही है।
बुधनी में पोस्टल बैलेट के लिए अगल से टेबल
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लिए भी 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। 363 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोटिंग की थी। बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए काउंटिंग शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में हो रही है। 2 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई गई हैं। एक टेबल पोस्टल वैलेट की गिनती के लिए अलग से है।
मतगणना हॉल में यह सामग्री प्रतिबंधित
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित है। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं हैI केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल ले जा सकते हैं।

Facebook



