New Year 2024 Wishes: नए साल पर अपने करीबियों को भेजें ये खास बधाई संदेश, पढ़कर खुश हो जाएंगे सभी

New Year 2024 Wishes: लोग नए साल पर अपने ख़ास दोस्तों से लकर परिवार जनों तक ख़ास संदेश भेजकर शुभकामनाएंन देते हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2023 / 07:00 PM IST
,
Published Date: December 31, 2023 7:00 pm IST
New Year 2024 Wishes: नए साल पर अपने करीबियों को भेजें ये खास बधाई संदेश, पढ़कर खुश हो जाएंगे सभी

नई दिल्ली : New Year 2024 Wishes: साल 2023 अब इतिहास बनने वाला है, जबकि नया साल यानी 2024 नई उम्मीदों, नए सपनों और जोश व उत्साह के साथ दस्तक देने को तैयार है। लोग नए साल पर अपने ख़ास दोस्तों से लकर परिवार जनों तक ख़ास संदेश भेजकर शुभकामनाएंन देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज लेकर आए हैं, जिहने आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को भेज कर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : New Year Resolutions 2024: नए साल पर खुद से करें ये 3 वादे, संवर जाएगा जीवन 

नए साल में लोगों को भेजे ये ख़ास संदेश

New Year 2024 Wishes: > आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
Happy New Year 2024!

> हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए
हर शाम खुशियां लाए
और हर रात सुकून से भरी हो,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें : Rave Party in Thane: नए साल से पहले हो रही थी रेव पार्टी, नशे में टून्न मिले युवक-युवतियां, हो गई थी ऐसी हालत

New Year 2024 Wishes: > रोशनी को अंधेरे से पहले
दिलों को धड़कने से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी न्यू ईयर 2024 सबसे पहले

> भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसाओ आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
Happy New Year 2024

यह भी पढ़ें : Rajyog 2024: नया साल ला रहा नई खुशियां, इन चार राशियों के जातकों का शुरू होने वाला है गोल्डन टाइम, एकसाथ बन रहे कई राजयोग 

New Year 2024 Wishes: > सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल कर सारे गम
न्यू ईयर 2024 का हम सब करें वेलकम
हैप्पी न्यू ईयर!

> नए वर्ष का ये प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन के अंधेरे
हर पल बस रोशन हो जाए
Happy New year 2024

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir News : राम मंदिर के निर्माण के लिए इस शख्स ने चलाई थी पहली छैनी, काम ऐसा की पत्थरों में भी फूंक दें जान.. 

New Year 2024 Wishes: > नया साल आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपरवाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।
हैप्पी न्यू ईयर 2024

नया साल आपके जीवन में सफलता

सौभाग्य और खुशियां लेकर आए
यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो।
नया साल मुबारक

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp