CM Mohan Yadav Delhi Visit: दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों को लेकर दोनों के बीच हुई चर्चा

दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, CM Dr. Mohan Yadav on Delhi tour, met Union Home Minister

CM Mohan Yadav Delhi Visit: दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों को लेकर दोनों के बीच हुई चर्चा

CM Mohan Yadav Delhi Visit. Image Source- MP DPR

Modified Date: August 13, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: August 12, 2025 6:25 pm IST

भोपाल/नई दिल्लीः CM Mohan Yadav Delhi Visit:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली दौरे हैं। मंगलवार को संसद भवन में उन्होंने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री शाह को प्रदेश में नए आपराधिक कानून लागू करने और सहकारिता के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश की राजधानी बने। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रदेश की हिस्सेदारी, जो अभी 9 प्रतिशत है, उसको बढ़ाकर 25% करने का लक्ष्य रखा गया है। नए कानून लागू करने में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में चल रहे नवाचारों के माध्यम से सुशासन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री शाह से मिल रहे मार्गदर्शन और सहयोग के लिये आभार माना।

Read More : Jabalpur Bank Loot: फाइनेंस बैंक में बड़ी डकैती का CCTV वीडियो आया सामने, मात्र 20 मिनट में 14 किलो सोना और लाखों की नकदी लूट भागे 5 नकाबपोश, अब 15 थानों की टीमें धरपकड़ में जुटी

सीएम यादव ने मीडिया से कही ये बात

CM Mohan Yadav Delhi Visit:  मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दूध उत्पादन में वृद्धि, नए कानूनों के क्रियान्वयन, सहकारिता सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। मध्यप्रदेश सुशासन के नए-नए कीर्तिमान रचे तथा देश की डेयरी राजधानी बने; इस दिशा में हम निरंतर प्रयासरत हैं।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।