Bijapur Naxal Encounter News: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़, दो जवानों के घायल होने की खबर
Bijapur Naxal Encounter News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है।
Bijapur Naxal Encounter News/Image Credit: IBC24
- बीजापुर में सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी।
- दोनों तरफ से रुक-रखकर हो रही फायरिंग।
- मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की खबर।
बीजापुर: Bijapur Naxal Encounter News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नक्सली बौखला गए हैं। सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका खात्मा कर रहे हैं। जवानों की कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं और कभी ग्रामीणों को तो कभी जवानों को अपना निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार हो रही कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है।
दो जवान हुए घायल
Bijapur Naxal Encounter News: मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इलाके में दोनों ही तरफ से रुक-रूककर फायरिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। हालांकि, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हो रही इस मुठभेड़ की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मार्च 2026 तक हो जाएगा नक्सलवाद का खात्मा: केंद्रीय गृह मंत्री शाह
Bijapur Naxal Encounter News: आपको बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री से शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवान लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों का खात्मा कर रहे हैं। जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सली लीडर्स को भी मौत की नींद सुला दिया है।

Facebook



