चित्रकोट की बाजी राजमन बेंजाम ने जीती, बस्तर के 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

चित्रकोट की बाजी राजमन बेंजाम ने जीती, बस्तर के 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: October 24, 2019 7:18 am IST
चित्रकोट की बाजी राजमन बेंजाम ने जीती, बस्तर के 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

चित्रकोट, छत्तीसगढ़। चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप को हराकर बस्तर की बाजी जीत ली है। इस जीत के साथ ही अब बस्तर की 12 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है।

पढ़ें- यातायात कैसे सुधरे जब पुलिस बल ही स्वीकृत नहीं, आईजी ने प्रेस कांफ्रेस कर बयां की मजबूरी

मतगणना के शुरूआत से ही बेंजाम बढ़त बनाए रखे थे। भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम लगातार उनसे पीछे चल रहे थे। आखिरी राउंड की काउंटिंग में वे भाजपा प्रत्याशी से 17,853 मतों से आगे चल रहे थे।

पढ़ें- स्कूल से वापस संप्रेक्षण गृह नहीं लौटे बच्चे, पुलिस को अपहरण की आशंका

बेंजाम ने अपनी जीत के लिए जनता और सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है। इस बड़ी जीत को उन्होंने जनता की जीत करार दिया है। बेंजाम के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में चित्रकोट में विकास कार्य करेंगे जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।

पढ़ें- उत्पाती युवकों को छुड़ाने महिलाओं ने आधी रात किया थाने का घेराव, आर…

उपचुनाव की जंग