Copy of Copy of Untitled Design Why Vinesh Phogat disqualified from the Olympic final(2)_11zon
Why Vinesh Phogat disqualified from the Olympic final?: पेरिस: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंचने के बाद पूरा देश खुशी से झूम रहा था। विनेश ने जिस अंदाज में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबला जीता था,उसे देखते हुए पूरे देश ने उनसे गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद पाल ली थी। बुधवार को विनेश को वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आने पर पूरा देश गम में डूब गया।
Why Vinesh Phogat disqualified from the Olympic final?: अब पता चला है कि मुकाबले से पहले मंगलवार की रात विनेश फोगाट का वजन तय मानक से दो किलोग्राम अधिक था। उनका वजन कम करने के लिए कोच से लेकर सपोर्ट स्टाफ की ओर से सारी रात मेहनत की गई। विनेश के बाल कटवाने के साथ ही उनका खून भी निकलवाया गया। उन्होंने जॉगिंग और साइकलिंग भी की मगर फिर भी बुधवार की सुबह उनका वजन तय मानक के अंदर नहीं लाया जा सका। इसके बाद विनेश को प्रतियोगिता के लिए तय नियमों के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया। देखें ये खास रिपोर्ट..