Why Vinesh Phogat disqualified from the Olympic final

Vinesh Phogat Disqualified: नाखून कटाये, बाल काटे और शरीर से खून भी निकाला.. आखिर नियमों ने लगाया देश के गोल्ड पर ग्रहण?..देखें Video..

Vinesh Phogat Disqualified: नाखून कटाये, बाल काटे और शरीर से खून भी निकाला.. कैसे नापा जाता है वजन और क्या है इससे जुड़े नियम, देखें Video..

Vinesh Phogat Disqualified: नाखून कटाये, बाल काटे और शरीर से खून भी निकाला..  आखिर नियमों ने लगाया देश के गोल्ड पर ग्रहण?..देखें Video..

Copy of Copy of Untitled Design Why Vinesh Phogat disqualified from the Olympic final(2)_11zon

Modified Date: August 7, 2024 / 08:26 pm IST
Published Date: August 7, 2024 8:24 pm IST

Why Vinesh Phogat disqualified from the Olympic final?: पेरिस: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंचने के बाद पूरा देश खुशी से झूम रहा था। विनेश ने जिस अंदाज में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबला जीता था,उसे देखते हुए पूरे देश ने उनसे गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद पाल ली थी। बुधवार को विनेश को वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आने पर पूरा देश गम में डूब गया।

Brijmohan Agrawal in Parliament: रेलमंत्री वैष्णव ने बताया छत्तीसगढ़ में क्यों कैंसिल हो रही है ट्रेनें.. कहा, 10 साल में पहली बार किसी ने इस मुद्दे पर पूछा सवाल, देखें Video..

Why Vinesh Phogat disqualified from the Olympic final?: अब पता चला है कि मुकाबले से पहले मंगलवार की रात विनेश फोगाट का वजन तय मानक से दो किलोग्राम अधिक था। उनका वजन कम करने के लिए कोच से लेकर सपोर्ट स्टाफ की ओर से सारी रात मेहनत की गई। विनेश के बाल कटवाने के साथ ही उनका खून भी निकलवाया गया। उन्होंने जॉगिंग और साइकलिंग भी की मगर फिर भी बुधवार की सुबह उनका वजन तय मानक के अंदर नहीं लाया जा सका। इसके बाद विनेश को प्रतियोगिता के लिए तय नियमों के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया। देखें ये खास रिपोर्ट..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown