MP Monsoon Session: मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ड्रग्स और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना
MP Monsoon Session: मानसून सत्र के चौथे दिन कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ड्रग्स और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना
MP Monsoon Session/Image Source: IBC24
- मानसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का प्रदर्शन,
- कानून व्यवस्था और ड्रग्स के मुद्दे पर प्रदर्शन,
- गले में सांकेतिक ड्रग्स के इंजेक्शन की माला पहनकर प्रदर्शन,
भोपाल: Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन एक बार फिर विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन कर विरोध जताया हैं। MP Monsoon Session
MP Monsoon Session: कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के नीचे सांकेतिक रूप से गले में ड्रग्स के इंजेक्शन की माला पहनकर और हाथों में ड्रग्स की प्रतीकात्मक पुड़िया लेकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। विधायकों ने प्रदेश में ड्रग्स माफिया के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि राज्य में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है लेकिन प्रशासन की कार्रवाई केवल दिखावटी है।
Read More : नातिन से दुष्कर्म, दादी की हत्या, घर में घुस बंधक बनाकर की हैवानियत की हदें पार
MP Monsoon Session: प्रदर्शन को लेकर बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन ने कड़ा बयान देते हुए कहा की ड्रग्स माफिया पर जो भी कार्रवाई होनी चाहिए वह की जा रही है। लेकिन कांग्रेस विधायकों ने हाथों में ड्रग्स की पुड़िया लेकर प्रदर्शन किया है ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा की कांग्रेसी जो भी करते हैं वो नकली ही करते हैं लेकिन अगर उनके हाथ में ड्रग्स के पैकेट हैं तो यह गंभीर मामला है।

Facebook



