Khushbu Sundar BJP Vice President: इस महिला नेता को PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. बनाई गई राज्य BJP इकाई की उपाध्यक्ष, रंग लाई मेहनत

भाजपा ने तमिलनाडु में कई बड़ी नियुक्तियां की है। पार्टी ने केशव विनायकन को दक्षिण राज्य महासचिव (संगठन) नियुक्त किया है। पदाधिकारियों की लिस्ट शेयर करते हुए भाजपा तमिलनाडु ने लिखा, "आदरणीय राष्ट्रीय नेता श्री जेपी नड्डा के अनुमोदन से, तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के लिए नए राज्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है! "

Khushbu Sundar BJP Vice President: इस महिला नेता को PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. बनाई गई राज्य BJP इकाई की उपाध्यक्ष, रंग लाई मेहनत

Khushbu Sundar BJP Vice President || Image- Social Media X

Modified Date: July 31, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: July 31, 2025 11:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • खुशबू सुंदर बनीं तमिलनाडु बीजेपी की नई उपाध्यक्ष।
  • पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने जताया भरोसा।
  • भाजपा ने तमिलनाडु में 14 नए उपाध्यक्ष नियुक्त किए।

Khushbu Sundar BJP Vice President: चेन्नई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खुशबू सुंदर को तमिलनाडु में पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। भाजपा ने बुधवार को तमिलनाडु में 14 उपाध्यक्षों की घोषणा की थी जिनमें खुशबू सुंदर के अलावा एम चक्रवर्ती, वीपी दुरईसामी, केपी रामलिंगम, कारू नागराजन, शशिकला पुष्पा, पी कनागसाबापति, डॉल्फिन श्रीधरन, एजी संपत, आरसी पॉल कनगराज, आरएन जयप्रकाश, मा वेंकटेशन, के गोपालसामी और एन सुंदर का नाम शामिल हैं।

READ MORE: CDSL Share Price: निवेशकों के लिए जबरदस्त खबर, इस शेयर से चमक सकती है आपकी किस्मत! – NSE:CDSL, BSE:538434

पीएम मोदी का जताया आभार

बुधवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए खुशबू सुंदर ने इस नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राज्य प्रमुख नैनार नागेंथिरन का आभार जताया। सुंदर ने एक्स पर लिखा, “मुझ पर भरोसा करने और तमिलनाडु राज्य के उपाध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं हमारे माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी और हमारे टीएन राज्य अध्यक्ष की बहुत आभारी हूं। भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में , मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और कड़ी मेहनत करने का वादा करती हूं।” उन्होंने समर्थन के लिए बीएल संतोष, अरविंद मेनन और पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

 ⁠

तमिलनाडु भाजपा में नियुक्तियां

Khushbu Sundar BJP Vice President: खुशबू सुन्दर ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा “मैं हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को भी मुझ पर भरोसा करने और मुझे ज़िम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ। आपके प्रोत्साहन और समर्थन के शब्द मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।”

READ ALSO: Sub Inspector Line Attachment: जिला एसपी नाराज.. आठ सब-इंस्पेक्टर को किया लाइन अटैच, 18 का तबादला, मचा पुलिस महकमें में हड़कंप

गौरतलब है कि, भाजपा ने तमिलनाडु में कई बड़ी नियुक्तियां की है। पार्टी ने केशव विनायकन को दक्षिण राज्य महासचिव (संगठन) नियुक्त किया है। पदाधिकारियों की लिस्ट शेयर करते हुए भाजपा तमिलनाडु ने लिखा, “आदरणीय राष्ट्रीय नेता श्री जेपी नड्डा के अनुमोदन से, तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के लिए नए राज्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है! ”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown