SSC Protest: एसएससी मुख्यालय पर अभ्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां , क्या हैं छात्र-शिक्षकों की मांगे..जानें

SSC Protest: दिल्ली में SSC परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ हज़ारों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए। उनका आरोप है कि ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रक्रिया में सरकारी लापरवाही और साज़िश के चलते उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

SSC Protest: एसएससी मुख्यालय पर अभ्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां , क्या हैं छात्र-शिक्षकों की मांगे..जानें

ssc protest: image source: social media

Modified Date: July 31, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: July 31, 2025 7:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभ्यार्थियों को मिला शिक्षकों का साथ
  • विरोध प्रदर्शन की मुख्य वजहें क्या?
  • सोशल मीडिया में उठ रहे कई सवाल

नईदिल्ली: SSC Protest, आज दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित एसएससी मुख्यालय पर देश भर से आए हजारों की संख्या में अभ्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलनरत अभ्यार्थियों का आरोप है कि SSC की लापरवाही और कथित साज़िश के चलते उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। छात्रों में ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली को लेकर नाराजगी है। इस दौरान पुलिस ने मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद अभ्यार्थियों और टीचरर्स पर काबू करने के लिए लाठियां भी चलाई। वहीं कुछ अभ्यार्थियों और टीचरर्स को हिरासत में भी लिया गया है।

#Sscscam: दिल्ली में SSC परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ हज़ारों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए। उनका आरोप है कि ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रक्रिया में सरकारी लापरवाही और साज़िश के चलते उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

अभ्यार्थियों को मिला शिक्षकों का साथ

इतना ही नहीं यहां पर अभ्यार्थियों के साथ ही टीचर्स भी नारे बुलंद करते नजर आए। इस दौरान शिक्षकों की माने तो वे अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, तो शिक्षकों की गिरफ्तारी की जा रही है। उनके साथ मारपीट कर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है।

 ⁠

शिक्षकों का आरोप है कि जो शिक्षक समाज को जागरूक करते हैं, आज वही अपने हक़ के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। और बदले में उन्हें गिरफ्तारी और मारपीट मिल रही है । यह किसी लोकतांत्रिक देश की नहीं, एक असंवेदनशील व्यवस्था की पहचान है। शिक्षकों की मांग है कि शिक्षकों का सम्मान सुरक्षित होना चाहिए, तभी शिक्षा का भविष्य सुरक्षित होगा।

विरोध प्रदर्शन की मुख्य वजहें क्या?

बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन की मुख्य वजहें ये हैं कि
1. कई बार पर विभिन्न वजहों से आयोजित परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था।
2. एसएससी की परीक्षा के दौरान प्रशासनिक खामियां सामने आई।
3. परीक्षा केंद्रों का गलत आवंटन किया गया।
4. परीक्षा के दौरान कई तकनीकी खामियां आईं।
5. इस दौरान कहीं सिस्टम क्रैश कर गया, तो कही सर्वर संबंधी समस्या आ गई।
6. कुछ परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हो रही धांधली और इसमें सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ये सभी कार्यालय के पास मंत्री जितेंद्र सिंह से मिलना चाहते थे। शिक्षकों ने बताया कि यहां पुलिस हम लोगों को मंत्री से मिलने नहीं दे रही, हम लोग उनसे मिलकर बात करना चाहते हैं। लेकिन पुलिस ऐसा करने नहीं दे रही है और हमलोगों को गिरफ्तार कर ले जा रही है। कुछ लोगों को यहां से खदेड़ दिया गया और कुछ शिक्षकों और छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोशल मीडिया में उठ रहे कई सवाल

वहीं अब सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं कि शिक्षक छात्रों के अधिकारों के लिए खड़े हुए हैं। लेकिन व्यवस्था ने हिंसा से जवाब दिया। जब शिक्षा देने वालों को चुप करा दिया जाता है, तो यह सिर्फ़ एक विफलता नहीं, बल्कि लोकतंत्र का पतन है।

वहीं यूजर ये भी कह रहे हैं कि शिक्षकों और छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हो रहा है, वह केवल शर्मनाक ही नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र पर एक गहरी चोट है। शांतिपूर्वक अपने अधिकारों की माँग करने वालों को प्रताड़ित करना ग़लत है।

read more; दुर्लभ पृथ्वी चुंबक की किल्लत से परेशान मारुति और टीवीएस विकल्पों की तलाश में जुटीं

read more: महाराष्ट्र सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेजों में ईडब्ल्यूएस आरक्षण वापस लिया


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com