36 साल के हुए फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, BCCI ने बधाई देकर गिनाई उपलब्धियां, बनाएं ये रिकॉर्ड
- Ashwin on Champions Trophy 2025 | Source : File Photo
- 2017 में अपने 45वें टेस्ट में अश्विन 250 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने।
- उन्होंने अपने 18वें मैच में अपना 100वां टेस्ट विकेट लिया जिसके साथ वह यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन गए।
- उन्हें सरकार द्वारा 2014 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
- Ashwin Return to CSK Team
- अश्विन एक ही टेस्ट मैच में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी हैं।
- अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने केवल 77 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की है।
- 6 नवंबर 2011 को, उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज भी बने।
- ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाले तीसरे भारतीय थे।

Facebook











