312169110_911497819820712_1329635261466398524_n
एक्ट्रेस का ये लुक देख कर एक बार फिर से फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। आमना शरीफ आए दिन अपने वेकेशन फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करती रहती हैं।
फोटोज़ में आमना शरीफ गॉगल्स और चेहरे पर प्यारी सी स्माइल के साथ काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। इस तस्वीर में आमना शरीफ समंदर किनारे बैठी दिखाई दे रहीं हैं।
सोशल मीडिया पर आमना शरीफ के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आते हैं। आमना शरीफ ने अब तक कई टीवी शोज़, रिएलिटी शोज़, वेब सीरीज़ और म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया है।
आपको ब ता दें कि, आमना शरीफ इंस्टाग्राम पर आज किसी सेंसेशन से कम नहीं हैं और वो जो कुछ भी शेयर करती हैं वो आते ही वायरल हो जाता है।
इन तस्वीरों में आमना शरीफ पर्पल शॉर्ट ड्रेस में किलर अंदाज में नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने हॉट अवतार को लेकर सुर्खियों में है। अपनी इन हालिया तस्वीरों में आमना शरीफ का सिज़लिंग अवतार देख फैन्स मदहोश हो रहे हैं।
313098263_839828480797212_2068413445900509940_n
Aamna Sharif showed bold avatar