Abhishek Manisha Reunite : अभिषेक-मनीषा की मुलाकात देख ,अभीषा के फैंस खुशी से झूमें
Abhishek Manisha Reunite : अभिषेक-मनीषा की मुलाकात देंख ,अभीषा फैंस खुशी से झूमें,
- बिग बॉस के घर से बाहर निकलनें के बाद अभिषेक और मनीषा इन दिनों अपने आने वाले नये प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है, लेकिन इनका बिजी शेड्यूल इनकी दोस्ती के आड़े नहीं आ सकता है। हाल ही में मनीषा रानी ने टोनी कक्कड़ के साथ ‘जमुना पार’ गाने का शूट खत्म किया था। इस गाने के आउट होते ही इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था,वहीं दूसरी और अभिषेक के ‘जुदाईयां’ सान्ग ने भी फैंसों का जमकर दिल जीता । जिसके बाद दोमों ने समय निकालकर एक दूसरे से मुंबई में मुलाकात की ।
- अभिषेक और मनीषा ने अपने मीट-अप की कई सारी तस्वीरें शेयर की है,फोटोज को देख अभीषा फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। आपको बतां दें कि अभिषेक और मनीषा के अभीषा फैंस उनके मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
- अभीषा के मीट-अप की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है,इन फोटोज में दोनों बेहद प्यारे नजर आ रहे है।
- दोनों की साथ में यह क्यूट फोटोज पर अब फैंसो का ढेर सारा प्यार उमड़ रहा है।
- आपकों बतां दें कि दोनों ने साथ में कईं सारें वीडियोज भी शेयर किए है,जिन्होनें फैंसों का दिल जीत लिया है।
- अभिषेक, मनीषा ने साथ में जमुना पार गानें पर एक रील भी बनाईं,जिसमें दोनों ने जमकर डांस किया।
- अभिषेक मनीषा ने मीट-अप के दौरान जमकर मौज-मस्ती की, और इन खास पलों को कैद कर अपने फैंसों के साथ शेयर भी किया ।

Facebook









