‘Adipurush’ की मां सीता ने दिखाया अप्सरा अवतार, ऑफ शोल्डर ब्लाउज और डिजाइनर साड़ी में ढाया कहर
Kriti Sanon photos: 'Adipurush' mother Sita Kriti Sanon wreaks havoc in off shoulder blouse and designer saree, हाल के दिनों में अभिनेत्री अपने अलग- अलग तरह के गॉर्जियस लुक को लेकर फैंस का अटेंशन ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
- Kriti Sanon PHOTOS: कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं।
- प्लेन स्काई ब्लू साड़ी और कट स्लीव ब्लाउज में भी माथे पर बिंदी लगाए कृति का ये अंदाज फैंस को काफी भा रहा है।
- एक हाथ में ब्रासलेट और बड़े इयरिंग उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
- ट्रांसपेरेंट साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज की साड़ी में कृति सेनन स्वर्ग की कोई अप्सरा की तरह दिख रही हैं।
- हाल के दिनों में अभिनेत्री अपने अलग- अलग तरह के गॉर्जियस लुक को लेकर फैंस का अटेंशन ले रही हैं।
- अभिनेत्री की ये साड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया ब्रांड की है जिसमें वे यूनीक गेटअप में दिख रही हैं।
- तस्वीर में एक्ट्रेस को देख फैंस ड्रॉप डेड गॉर्जियस एंड इम्पेक्टेबल ब्यूटी जैसे कमेंट लिख रहे हैं।
- कृति सेनन बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय से करोड़ों दर्शकों का दिल जीत चुकीं है।
- कृति सेनन फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वे बाहुबली प्रभास के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगी।

Facebook











