Amit Shah Birthday: जिस भी चुनाव में हाथ लगाया उसमें जीत हासिल की, शेयर मार्केट से लेकर गृह मंत्री तक, अमित शाह के रोचक किस्से
Amit Shah Birthday Won in whatever election he tried, from stock market to home minister जिस भी चुनाव में हाथ लगाया उसमें जीत हांसिल की
- Amit shah MP satna visit
- अमित शाह की पत्नी का नाम सोनल शाह है। अमित शाह का विवाह दिसंबर 1987 में सोनल शाह के साथ हुआ था। शादी के समय अमित शाह 23 वर्ष के थे। अमित शाह के बेटे का नाम जय शाह और बहू हर्षिता शाह हैं। जय शाह एक बिजनसमैन हैं।
- अमित 16 साल की उम्र तक गुजरात में अपने गाँव मानसा में रहे और शुरुआती पढाई की। इसके बाद उनका परिवार अहमदाबाद आ गया। अमित शाह ने बायोकेमिस्ट्री में B.SC. डिग्री हासिल की है।
- राजनीति में आने से पहले अमित शाह Plastic और PVC पाइप का बिज़नस करते थे। इसके अलावा अमित शाह एक Stock broker भी रह चुके हैं।
- Union Home Minister Amit Shah
- अमित शाह और नरेंद्र मोदी का साथ 1982 से है, जब दोनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए थे। उस समय अमित शाह की उम्र 17-18 वर्ष और नरेन्द्र मोदी 30 वर्ष के थे।
- सन 1984-85 में अमित शाह भाजपा पार्टी के सदस्य बने। अमित शाह ने भाजपा के लिए सबसे पहला काम नारणपुरा, अहमदाबाद में पोलिंग एजेंट के रूप में किया। बाद में वो नारणपुरा वार्ड के सेक्रेटरी भी बने।
- Ram temple will be ready in Ayodhya on January 1, 2024
- अमित शाह ने सन 1989 से लेकर आज तक 42 से अधिक छोटे-बड़े चुनाव लड़े, जिनमें एक में भी वो नहीं हारे।

Facebook











