मिस बिकनी रह चुकी ये एक्ट्रेस Sunny Leone से कम नहीं, टॉपलेस लुक में ढाती हैं कहर, देखें वायरल तस्वीरें
मिस बिकनी रह चुकी ये एक्ट्रेस Sunny Leone से कम नहीं, टॉपलेस लुक में ढाती हैं कहर, देखें वायरल तस्वीरें Archana Gautam, who was Miss Bikini
- अर्चना गौतम बिग बॉस के इस सीजन की सबसे बिंदास कंटेस्टेंट्स मानी जा रही हैं। अर्चना ने शो में मेरठी दमदारी और बिंदासपन का तड़का लगा दिया है। उनका लक्ष्य बिग बास जीतने का है।
- अर्चना गौतम ने कहा था कि वो बिग बॉस हाउस को अपना ससुराल मानती हैं और सलमान खान उनके पति जैसे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि घर के अंदर मौजूद बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स उनके देवर-देवरानी जैसे हैं।
- एक्टर से राजनेता बनी अर्चना गौतम उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। वो एक मॉडल, एक्टर और राजनीतिज्ञ हैं। एक मॉडल के रूप में उनका करियर 2014 में मिस उत्तर प्रदेश का खिताब जीतने के बाद शुरू हुआ था।
- उन्होंने 2018 में मिस बिकिनी इंडिया का खिताब जीता। इसके बाद अर्चना ने मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। मेरठ जिले की हस्तिनापुर (सुरक्षित) सीट से कांग्रेस के टिकट पर अर्चना गौतम ने चुनाव लड़ा था जिसमें उनको बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था। उनकी जमानत भी नहीं बची थी।
- सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बिकिनी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। उनका अकाउंट ऐसी ही बिकिनी फोटोज से भरा हुआ है। एक्ट्रेस अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।
- अर्चना ने हसीना पार्कर और ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने डायनामाइट, आईलाइनर और नशा ज़्यादा ( Dynamite, Eyeliner and Nasha Zyada) जैसे कुछ म्यूजिक वीडियो भी किए हैं।

Facebook








