Avneet Kaur Bold Look : 21 की उम्र में हद से ज्यादा बोल्ड हुई अवनीत कौर, दिखाया इन अंगो पर बना टैटू
Avneet Kaur Bold Look : अवनीत ने महज 21 साल की उम्र में इंडस्ट्री में काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. वह जब भी पर्दे पर आती हैं, लोगों के लिए उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत आज देखते ही देखते सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं.
- व्हॉइट टॉप और हॉट पैंट में कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं अवनीत कौर ।
- एक्ट्रेस के इस टैटू में कमल का फूल और चॉंद की छवी नजर आ रही है ।
- बैकलैस टॉप में अवनीत कौर ने अपनी पीठ का टैटू दिखाया ।
- इस खूबसूरत टैटू डिजाइन को देख् फैंस हुए दिवानें।
- लुक को पूरा करने के लिए हसीना ने बोल्ड मेकअप किया हुआ है।
- इन तस्वीरों में बला कि खुबसूरत लग रही अवनीत कौर।
- अवनीत कौर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
- अवनीत की बोल्डनेस देख यकीन ही नहीं किया जा सकता कि अभी वह सिर्फ 21 साल की हैं. हो गए होगें।

Facebook










