नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों और आपसी विश्वास तथा समझ के आधार पर दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी।
03
हसीना और मोदी के बीच बातचीत के दौरान सुरक्षा सहयोग, निवेश, व्यापार संबंध बढ़ाने, बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, साझा नदियों का जल बंटवारा, जल संसाधन प्रबंधन, सीमा प्रबंधन और मादक पदार्थों की तस्करी एवं मानव तस्करी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘यह एक आधिकारिक यात्रा है और वह (हसीना) अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दिल्ली जा रही हैं।’’
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की चार दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं।
Bangladesh PM Sheikh Hasina resigns amid violent protests