पार्टी में एक्ट्रेस ने पहना ऐसा ब्लाउज, लोगों ने कर दिया ट्रोल, कहा — ‘सब खोल लो…’, देखें खास तस्वीरें
Bhumi Pednekar wore such a sari whose blouse was very bold पार्टी में एक्ट्रेस ने पहना ऐसा ब्लाउज, लोगों ने कर दिया ट्रोल
- एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल खूब जीता है, हर एक फिल्म में उनकी एक्टिंग लोगों के दिलों में बस गई है। हसीना किसी भी फिल्म के लिए जोखिम लेने से कतराती नहीं है।
- ऐसा ही कुछ उनके फैशन में भी देखने को मिलता है, जहां वह एक्सपेरिमेंट करने से डरती नहीं हैं। हसीना स्टाइलिंग सेंस से इम्प्रेस करने में कभी भी पीछे नहीं रहता। ऐसा ही इस बार की दिवाली पार्टी में भी देखने को मिला था।
- भूमि पेडनेकर ने दिवाली पार्टी में जिस वाइट कलर की साड़ी को पहना था, उसे उन्होंने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से पिक किया था। भूमि ने इस वाइट कलर की साड़ी को यूनिक तरह से बांधा हुआ था, जो काफी हद तक धोती स्टाइल लग रही थी। वहीं उन्होंने पल्लू को दुपट्टे की तरह लिया था, जिसमें उनका फ्रंट पोर्शन पूरी तरह से शो हो रहा था।
- हसीना ने जो ब्लाउज पहना था, उसमें हेमलाइन और बैक पर शीयर फैब्रिक ऐड किया गया था, जिसमें उनकी पीठ फ्लॉन्ट हो रही थी। अपने इस लुक को कम्पलीट करते हुए अदाकारा ने हेवी मेकअप, स्लीक आईलाइनर, पिंक लिप्स, ब्लश्ड चीक्स के साथ बालों को खुला छोड़ा था।
- भूमि का एक लुक और सामने आया था, जिसमें वह लहंगे में दिखाई दे रही थीं। क्रीम कलर के लहंगे पर गोल्डन की तारों और सीक्वन वर्क किया गया था।
- खूबसूरत बाला ने स्वीटहार्ट नेकलाइन की क्रॉप चोली पहनी थी, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रही थी। वहीं इंट्रीकेट एंब्रॉइडरी से सजा मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था।
- गले में डायमंड चोकर नेकलेस, हाथ में स्टाइलिश वॉच, माथे पर स्टोन बिंदी के साथ ब्राउन ग्लौसी लिप्स, शिमरी आईशैडो, ब्रॉन्ज चीक्स के साथ खुले बालों से राउंड-ऑफ किया था।

Facebook









