O. P. Choudhary on CG Budget 2025: बजट पेश करने से पहले प्रभु श्री राम के दर पर पहुंचे ओपी चौधरी, प्रदेश की जनता के लिए की खुशहाली की कामना
O. P. Choudhary on CG Budget 2025: बजट पेश करने से पहले प्रभु श्री राम के दर पर पहुंचे ओपी चौधरी, प्रदेश की जनता के लिए की खुशहाली की कामना
OP Choudhary on CG Budget 2025| Photo Credit: CG DPR
HIGHLIGHTS
- बजट पेश करने से पहले प्रभु श्री राम के दर पर पहंचे ओपी चौधरी
- प्रदेश की जनता के लिए की खुशहाली की कामना
- विधानसभा पहुंचने से पहले अपनी पत्नी डॉ. अदिति चौधरी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
- विधानसभा जाने से पहले वित्त मंत्री राम मंदिर भी पहुंचे और वहां जाकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया। उन्होंने दंडवत होकर प्रणाम किया और प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली की कामना की। Photo Credit: CG DPR
- फाइनेंस ईयर 2025–26 की बात करें तो इस बार का मेन बजट आखिरी फाइनेंस ईयर की तुलना में 6 से 7 प्रतिशत ज्यादा हो सकता है। इस लिहाज से इस बार मेन बजट 1 लाख 62 हजार 870 रुपए होना अनुमानित है। Photo Credit: CG DPR
- ओपी चौधरी को लाल ब्रीफकेस के साथ देखा गया। बता दें कि, पिछली बार वे काले रंग की ब्रीफकेस के विधानसभा पहुंचे थे। Photo Credit: CG DPR
- बता दें कि, छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर साल 2000 को जब हुआ जाे प्रदेश का बजट सिर्फ 5700 करोड़ रुपए का था, जबकि आखिर यानी फाइनेंस ईयर 2024–25 का मेन बजट 1 लाख 47 हजार 446 करोड़ रुपए है। Photo Credit: CG DPR
- राम मंदिर में ओपी चौधरी ने भगवान राम का आशीर्वाद लिया।
- बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, रायपुर स्थित अपने निवास से विधानसभा के लिए निकल चुका हूं। आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत करूंगा। Photo Credit: CG DPR
- OP Choudhary on CG Budget 2025: छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट पेश करेंगे। विधानसभा पहुंचने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. अदिति चौधरी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। Photo Credit: CG DPR

Facebook



