पूरी तरह से बदल गया ‘सौदागर’ फिल्म के डैशिंग हीरो का लुक, तस्वीर देखकर पहचान नहीं पाओगे
पूरी तरह से बदल गया 'सौदागर' फिल्म के डैशिंग हीरो का लुक, तस्वीर देखकर पहचान नहीं पाओगे : dashing hero of the 'Saudagar' completely changed, you will not be able to recognize it by looking at the picture
- बॉलीवुड एक्टर विवेक मुशरान आजकल फिल्मों में बेहद कम दिखाई देते है। 90 के दशक की शुरुआत में विवेक ने अपने करियर का आगाज किया था।
- विवेक ने ‘सौदागर’ फिल्म से अपनी करियर की शुरूआत की थी। राजुकमार और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज एक्टर्स के बीच उन्होंने अपनी विशेष जगह बनाई।
- ‘सौदागर’ फिल्म में विवेक मुशरान के अभिनय को लोगों ने काफी सराहा था । उनका बोला मासूम चेहरा हर किसी के दिल को छू जाता था।
- सौदागर की सफलता देखकर हर किसी को लग रहा था कि विवेक मुशरान भविष्य में बॉलीवुड के सुपरस्टार बनेंगे सौदागर के बाद उन्होंने दर्जनभर फिल्मों में बतौर लीड हीरो काम किया। लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में असफल रही।
- विवेक ने सौदागर के बाद First Love Letter, बेवफा से वफा, दिल है बेताब , लव क्रेजी , सातवां आसमान, छोटा सा घर, मनचला, उलझन और अनजाने जैसी फिल्मों में काम किया।
- बतौर लीड हीरो असफल होने के बाद उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। वे कभी कभी टीवी सीरियल और फिल्मो में छोटे- मोटे किरदार निभाते हुए नजर आते है।

Facebook



