40 के बाद भी खूबसूरती में कहर बरपा रही हैं ये एक्ट्रेस, तस्वीरें देखकर दिशा और उर्फी जावेद को भूल जाओगे…
40 के बाद भी खूबसूरती में कहर बरपा रही हैं ये एक्ट्रेस : Even after 40, this actress is wreaking havoc in beauty, seeing the pictures, you will forget Disha and Urfi Javed...
- बॉलीवुड से अब दूर हो चुकी मशहूर फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली आज पूरे 41 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस को हमेशा अपनी खूबसूरत आंखो के चलते सुर्खियों में रहती है।
- सेलिना ने साल 2001 में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था और खिताब बी अपने नाम किया। इसी के बाद उनका बॉलीवुड करियर शुरू हुआ।
- सेलिना का जन्म आज ही के दिन साल 1981 में शिमला में हुआ था। सेलिना के पिता आर्मी में होने की वजह से उनकी पढ़ाई अलग- अलग जगहों से हुई है।
- सेलिना जेटली ने फिल्मों में अपने हुस्न का जादू दिखाया लेकिन उन्हें फिल्म इंडसट्री में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसका उन्हें इंतजार था। जिसके कारण उन्होंने फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया।
- सेलिना जेटली फि्ृल्मों से तो दूर हैं लेकिन फिर भी एक लग्जीरियस लाइफ जी रही हैं। सेलिना ने साल 2012 में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। जिनका नाम विराज और विंस्टन रखा गया। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एक बार फिर से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।
- सेलिना जेटली ने जानशीन, नो एंट्री, जवानी दीवानी, रेड द डार्क, गोलमाल रिटर्न और थैंक्यू जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन इन फिल्मों से उन्होंने कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई।
- अब सेलिना एक अच्छी मां और वाइफ बनकर पूरी तरह से अपने पति और बच्चों को ही वक्त देती हैं। इसके अलावा उनके पास जो भी वक्त बचता है वो इंस्टाग्राम को देती हैं।

Facebook



