Happy Birthday : इन हालातों के चलते फिल्मों में आईं रेखा,13 साल की उम्र में की थी पहली फिल्म… जानें पूरी कहानी
Happy Birthday Due to these circumstances, Rekha came in films
- भारतीय सिनेमा के चाहने वाले अभिनेत्री रेखा को कैसे भूल सकते हैं। एक से बढ़ कर एक सुपरहिट में रेखा ने काम किया है। आज अभिनेत्री का 67 वां जन्मदिन मना रहीं है।
- अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था, जिसका नाम था रगुला रत्नम।
- अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म में बाल कलाकार के तौर पर काम किया था, जिसका नाम था रगुला रत्नम।
- अभिनेत्री की मां एक अदाकारां थी जिनको कुछ समय बाद फिल्मों में काम मिलना बंद गया, जिसके बाद आर्थिक तंगी के कारण रेखा की पढ़ाई 13 साल की उम्र में छुटा दी गई थी।
- पैसे की तंगी ने घर को घेर लिया, जिसके रेखा ने फिल्मों की ओर अपना रुख बनाया, एक इंटरव्यू में रेखा बताती हैं कि घर के हालत खराब थे, जब मै फिल्म की शूटिंग पर जाने से इंकार करती तो मेरा भाई मुझे मारता था।
- अभिनेत्री रेखा का अश्ली नाम दरशल भानुरेखा है। जिसको बाद में बदल कर अभिनेत्री ने रेखा कर लिया था।
- 1978 में आई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर अभिनेत्री की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। जिसमें अमिताभ बच्चन और बिनोद खन्ना मुख्य किरदार में थे।
- जिसके बाद हिट फिल्मों का सिलसिला चलता गया, जिसने अभिनेत्री को इस मुकाम पर पहुंचा दिया। भारतीय सिनेमा में आज भी अभिनेत्री को टॉप अदाकारों में गिना जाता है।

Facebook










