Happy Birthday Raikumar: पुलिस इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ कर आए थे बॉलीवुड, दुनिया कहती है “डायलॉग बादशाह”
Happy Birthday Raikumar, He was join bollywood after leaving police inspector job
- अपनी आवाज और डायलॉग के लिए अलग पहचान रखने वाले राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1826 में हुआ था।
- अभिनेता राजकुमार का अश्ली नाम कुलभूषण नाथ पंडित था। वे एक कश्मीरी पंडित थे।
- ये किस्सा भी खास रहा था कि, अभिनेता राजकुमार के फिल्मी करियर शुरु होने से पहले एक पुलिस इंस्पेक्टर के रुप में नौकरी थी। जोकि पहली फिल्म के साइन करते ही छोड़ दी थी।
- राजकुमार भारतीय सिनेमा के उन अदाकारों में से एक रहे हैं जिनकी आवाज और डायलॉग उनकी पहचान है।
- अभिनेता राजकुमार ने एक फ्लाइट अटेंडर जेनिफर से शादी की जिनमें उनकी मुलाकात फ्लाइट में यात्रा के दौरान हुई थी।
- अभिनेता ने भारतीय सिनेमा को एक से बढ़ कर एक फिल्म दी है। लेकिन इनकी पहली फिल्म 1952 में रिलीज हुई थी।
- हिंदी सिनेमा में इनकी फिल्म मदर इंडिया को कौन भूल सकता है, जो ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी चयनित की गई थी।
- अभिनेता ने मदर इंडिया, सौदागर, पाकीजा जैसी सुपर हिट फिल्में में अभिनिया किया है।

Facebook










