अगर आप भी सर्दियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश और ब्यूटीफुल तो अपनाएं ये शानदार टिप्स
If you also want to look stylish and beautiful in winter then follow these great tips
- सर्दियों में आप यूं तो अलग-अलग तरह के जैकेट्स पहन सकती हैं लेकिन लेदर, वूलेन के साथ कश्मीरी जैकेट अपनी अलग पहचान रखता है. कश्मीर की विशेष कारीगरी इस जैकेट को सर्दी के मौसम में फैशन का सिंबल बनाती है. कश्मीरी जैकेट खूबसूरत होने के साथ-साथ अपनी गर्माहट के लिए भी प्रसिद्ध है.
- सर्दी के मौसम में फैशन को लेकर कई बार कंफ्यूजन रहता है. लोग हर रोज एक ही तरह के कपड़े पहनकर बोर हो जाते हैं. ऐसे में आप अपने पुराने कोट या स्वेटर को नए तरीके से कैरी कर सकती हैं. आप इसे बेल्ट या रिबन के साथ पहनकर एक नया लुक दे सकती हैं. इसके लिए आप कंट्रास्ट कलर की बेल्ट यूज कर सकती हैं.
- सर्दियों में ब्लेजर (Blazer) को कई ड्रेसेस के साथ कैरी किया जा सकता है. ब्लेजर गर्म होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी होता है. स्लिम लेगिंग्स या स्लिम फिट ट्राउजर को ब्लेजर के साथ पहनने से आप फैशनेबल नजर आएंगी. आप काले रंग के मोजे या ब्लैक बूट्स के साथ भी ब्लेजर कैरी कर सकती हैं. इससे आप स्टाइलिश नजर आएंगी.
- स्कार्फ को गले में लपेटने के अलावा कई अन्य स्टाइलिश तरीकों से भी कैरी किया जा सकता है. स्कार्फ के साथ एक्सपेरिमेंट करने का सबसे अच्छा मौसम सर्दियों का होता है. स्कार्फ को आप वेस्टर्न आउटफिट के अलावा जैकेट के ऊपर से डालकर बेल्ट से बांध सकते हैं. इसे कंधे के पास से एक गठरी जैसा भी बांध सकते हैं. स्कार्फ में अलग-अलग तरह के डिजाइन और कलर्स बाजार में उपलब्ध हैं. इन्हें ड्रेस के साथ मैचिंग या कंट्रास्ट के तौर पर लिया जा सकता है.
- सर्दी के मौसम में फैशन मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. सर्दियों में लेयर ड्रेसिंग काफी पॉपुलर है. इसमें कई लेयर जैसे- स्वेटर, जैकेट, कोट के नीचे एक टर्टलनेक पहनने से गर्माहट महसूस होती है. ये ठंड से बचाने के साथ-साथ फैशनेबल भी दिखता है.
- जूते की एक अच्छी और स्टाइलिश जोड़ी सर्दियों में आपके स्टाइल को बढ़ा देती है. इन्हें आप शॉर्ट ड्रेसेज या जींस के साथ कैरी कर सकते हैं. लॉन्ग बूट भी ठंड में फैशन में चार चांद लगा देते हैं. लॉन्ग बूट्स वेस्टर्न आउटफिट पर काफी अच्छे लगते है.
- सर्दी में गर्म कपड़ों को लेकर हमेशा ही महिलाओं में झिझक रहती है. आज-कल कई ऐसे ब्लेजर और स्वेटर आ रहे हैं, जिन्हें आप साड़ी पर कैरी कर सकती है. साड़ी के अलावा आप इन्हें लॉन्ग स्कर्ट पर भी पहन सकती हैं. यह फैशन ऑफिस या फंक्शन में आपको अलग लुक देगा.

Facebook









