ब्लू और व्हाइट कलर का टू पीस पहन रूहानियत फेम ने बिखेरे जलवे, चढ़ाया इंटरनेट का पारा
Kanika Mann photos: ब्लू और व्हाइट कलर का टू पीस पहन रूहानियत फेम ने बिखेरे जलवे, raised the mercury of the internet
- Kanika Mann: ‘गुड्डन तुमसे न हो पाएगा’ की गुड्डन इन दिनों सोशल मीचिया में फी एक्टिव रहने लगी है। हाल ही में कनिका ने रुहानियत वेब सीरिज में अपनी एकिटिंग से फैन्स को और दिवाना बना दिया है।
- ब्लू और व्हाइट कलर का टू पीस पहना कनिका मान ने अदांए बिखेरती हुई नरज आ रही है।
- टीवी एक्ट्रेस कनिका मान ने हाल ही में अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
- कनिका मान ने इस ड्रेस के साथ मैचिंग कलर का नेकलेस और इयररिंग्स पहन रखा है, जो उन पर काफी प्यारा लग रहा है।
- खुले बालों में कनिका मान अपनी अदाएं बिखेर रही हैं, उनकी इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
- कनिका मान छोटे पर्दे की सबसे अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें हर बार ये बात साबित करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कनिका मान अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
- हाल ही में कनिका मान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बहुत ग्लैमरस लग रही हैं। कनिका मान की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए फैंस उन्हें ‘ग्लैमरस’, ‘वॉव’, ‘खूबसूरत’ जैसे कमेंट्स करके अपना प्यार लुटा रहे हैं।
- कनिका मान हर लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं। इतना ही नहीं अपनी बेहतरीन अंदाज से कनिका अक्सर लोगों के दिलों में छाए रहती है। कनिका काफी ज्यादा चुलबुली रहती है, इनकी यहीं अदाएं फैन्स को पागल कर देती है।
- इन दिनों कनिका मान रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आ रही हैं। इससे पहले कनिका अर्जुन बिजलानी के साथ वेब सीरिज रूहानियत में नजर आई थी। जिसमें दोनों की जोड़ी ने खूब सपर्कियां बटोरी है।

Facebook











