कटरीना कैफ की ‘हमशक्ल’ दिखने वाली इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, तस्वीरें देख भूल जाएंगे Urfi Javed
Katrina Kaif's 'lookalike' Amy Aela crossed all limits कटरीना कैफ की 'हमशक्ल' दिखने वाली इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें
- कटरीना कैफ की हमशक्ल दिखने वाली एक्ट्रेस, डांसर एमी एला अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में है। अपने डांस टैलेंट से दर्शकों का दिल जीतने वाली इस ब्यूटी बेब की देखें बोल्ड तस्वीरें। एमी ने वीकेंड पर पूल फन की ये तस्वीर पोस्ट की हैं। बता दें एमी ऑस्ट्रेलियन-इंडो मूल की हैं।
- एमी के इंस्टाग्राम पर सैंकड़ो फॉलोवर्स हैं। इंस्टा पर एमी की फॉलोवर्स की संख्या 1.4 मिलियन है। एमी के फैंस उनके लुक्स की तुलना टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ से करते हैं।
- एमी एक एक्ट्रेस, डांसर और बिजनेस वुमन हैं। एमी की तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि वे अपनी लाइफ के हर एक पल को मौज मस्ती से जीने में विश्वास रखती हैं।
- एमी एला ने अपने इस सिजलिंग सेंशुअस शूट के लिए फोटोग्राफर की तारीफ की है। इंस्टाग्राम पर पोस्टकी गई इस तस्वीर में एमी बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं।
- इसमें कोई दो राय नहीें कि एमी एला के साइड लुक्स काफी हद तक कटरीना कैफ की लुक्स से मेल खाते हैं। बीच साइड पर ऑरेंज शेड्स के इस आउटफिट में एमी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
- एमी बेहतरीन डांसर हैं। अपने डांस टैलेंट शोज की फोटोज और वीडियोज उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट की हैं। इसके अलावा कई रील्स में भी उन्हें एक्टिंग करते हुए देखा जा सकता है।

Facebook








