Kumar Sanu की बेटी शैनन करने वाली हैं बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म से पहले देखें ग्लैमरस तस्वीरें
Kumar Sanu's daughter Shannon will make her Bollywood debut अब तक शैनॉन बतौर सिंगर अपना करियर बना ही रही हैं।
- कुमार सानू की बेटी शैनॉन कुमार हैं। शैनॉन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वैसे तो अब तक शैनॉन बतौर सिंगर अपना करियर बना ही रही हैं। लेकिन जल्द ही एक्ट्रेस भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
- ईटी टाइम्स से बात करते हुए शैनॉन ने कहा, ‘सिंगिंग के अलावा मैं अब बतौर एक्ट्रेस भी अपना करियर बना रही हूं। इतना ही नहीं उन्होंने तो चल जिंदगी फिल्म की शूटिंग भी कर ली है।’
- इस फिल्म में शैनॉन के साथ संजय मिश्रा और मीता वशिष्ठ भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म एक ट्रैवल बेस्ड फिल्म है।
- फिल्म के बारे में बात करते हुए शैनॉन ने कहा, ‘इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह बाइक्स से लद्दाख जाएंगे। इस फिल्म की स्टोरी का मकसद है जिंदगी को प्यार करना। कुछ भी करने में कभी कोई देरी नहीं होती।’
- हाल ही में शैनॉन का सिंगर शान के साथ नया गाना आया है। इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।वह भी इस गाने को रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं।
- वैसे बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोई सिंगर, एक्टर बनना चाहता है। शैनॉन से पहले भी कई सिंगर्स, एक्टर्स बने हैं। हालांकि सभी का करियर कुछ खास नहीं चला एक्टिंग में।
- ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अब फिल्म को रिलीज की तैयारी की जा रही है।
- तो देखते हैं कि अब शैनॉन बतौर एक्ट्रेस क्या कमाल करती हैं। खैर खूबसूरती की बात करें तो शैनॉन काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।

Facebook










