पहाड़ों और घने जंगलों के बीच 100 फीट से ऊंचाई से गिरता है यह झरना, काफी कम लोग ही जानते हैं इस जगह का नाम
Ramdah Waterfall पहाड़ों और घने जंगलों के बीच 100 फीट से ऊंचाई से गिरता है यह झरना, काफी कम लोग ही जानते हैं इस जगह का नाम
- रामदाह जलप्रपात भरतपुर ब्लॉक के भवरकोह गांव के पास बनास नदी पर स्थित है। इस जलप्रपात की जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से दूरी लगभग 160 किलोमीटर है। जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 100 फीट और चौड़ाई लगभग 50 से 60 फीट है।
- बारिश शुरू होने के बाद नदी में जलस्तर बढ़ने से जलप्रपात में काफी तेजी से पानी नीचे की ओर गिरता है। पानी की कल-कल आवाज सुनकर लोगों इस जलप्रपात की ओर खींचे चले आते हैं।
- इस खूबसूरत झरने से काफी कम लोग परिचित हैं। घने जंगलों के बीच स्थित यह वॉटरफॉल और आसपास के पेड़ पौधे खूबसूरत दृश्य का निर्माण करते हैं।
- जलप्रपात के आस-पास काफी ज्यादा मात्रा में बड़े-बड़े पत्थरों का समूह है। इसलिए बारिश के समय सतर्कता बरतने की जरूरत होती है।
- गर्मी के दिनों में पानी कम होने पर लोग झरने के नीचे जाकर नहाने लगते है, लेकिन बारिश को दिनों में यहां नहाना खतरा बन सकता है।
- रामदहा जलप्रपात तक पहुंचने के लिए निजी वाहन का उपयोग करना होगा क्योंकि कोई भी सार्वजनिक गाड़ी वहां तक नहीं जाती है। वहीं, जलप्रपात के आसपास कोई दुकान या खाद सामग्री नहीं मिलती। इसलिए वहां घूमने जाने के पहले खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामान लेकर जाना होता है।

Facebook







