पनी एक्टिंग और ख़ूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज करने वाली श्रद्धा कपूर ने जानें कैसे किया फ्लॉप से हिट फिल्म का सफर
Shraddha Kapoor, who ruled the hearts of fans with her acting and beauty, learned how the journey from flop to hit film
- श्रद्धा कपूर मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी है
- करियर की शुरुआत अभिनेत्री ने ‘तीन पत्ती’ नामक फ़िल्म से की
- श्रद्धा कपूर को गायकी का भी शौक है, इसलिए उन्होंने लता मंगेशकर के चचरे भाई से शस्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी
- सिनेमा जगत में अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया जैसे की साहो, हाफ गर्लफ्रेंड,बागी, एबीसीडी – एनी बॉडी कैन डांस – 2, स्त्री जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
- श्रद्धा को ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत ही पसंद है. इसके साथ ही वो चाय पीने की भी काफी पसंद है.
- एक्ट्रेस के इंस्टाग्रम पर 35 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।

Facebook








