युवा क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें…
Bhagat Singh: युवा क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें... जानें कहां हुआ था जन्म और क्यों हुई थी फांसी
- शहीद भगत सिंह का जन्म पंजाब के बंगा गाँव में 28 सितम्बर 1907 को हुआ।
- इनके पिता सरदार किशन सिंह एक क्रन्तिकारी सेनानी तथा किसान थे।
- इनकी माता विद्यावती कौर एक गृहणी महिला थी।
- कम उम्र में ही भगत सिंह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलना और पढ़ना सीख गये थे।
- किशोरावस्था में ही पढ़े यूरोपीय आंदोलन व माक्र्सवादी विचारों ने इन्हें प्रभावित किया।
- आज़ादी का जुनून होना स्वाभाविक ही था, ये स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से जो थे।
- भगत सिंह के 12 वर्ष की आयु में हुए जलियांवाला हत्याकांड ने इन्हें झकझोर दिया।
- अपनी पढ़ाई छोड़कर भगत सिंह ने 1926 में “नौजवान भारत सभा” का गठन किया।
- 17 दिसंबर 1928 को भगत अपने साथियों के साथ मिलकर ‘सॉण्डर्स’ की हत्या किये।
- 8 अप्रैल 1929 को दिल्ली असेम्बली में बम फोड़ने की सज़ा में इन्हें फांसी हो गया।

Facebook












