टीम इंडिया के तीन स्टॉर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर सोमवार, 23 जनवरी को सुबह बाबा महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे और बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए।
भारतीय टीम के सभी सदस्यों ने महानिर्रवाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरि महाराज से उनके निवास जाकर मुलाकात भी की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान खिलाड़ियों ने बताया कि महाकाल के दरबार में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।
सूर्यकुमार यादव ने बातचीत में कहा, "बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में शामिल होने का सौभाग्य पाकर में धन्य हो गया। बाबा महाकाल से मैंने बहुत सारी मनोकामनाएं मांगी हैं।