इस हसीना के आगे फीकी है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती, तस्वीरें देख आप भी यही कहेंगे
Bollywood actresses have faded in front of Punjabi actress Isha Rikhi इस हसीना के आगे फीकी है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती
- रैपर बादशाह अपनी दमदार आवाज के जरिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि इस बार उन्होंने अपने रिलेशनशिप से लोगों का ध्यान खींचा है। खबर है कि बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस को ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं। बादशाह और जैस्मीन की की एक बेटी भी है। रिपोर्ट है कि बादशाह की पत्नी अपनी बेटी के साथ लंदन शिफ्ट हो गई हैं।
- रिपोर्ट है कि पत्नी से अलग होने के बाद बादशाह की लव लाइफ में पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी की एंट्री हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं। दोनों का अफेयर लगभग 1 साल से चल रहा है।
- हालांकि न तो बादशाह और न ही ईशा ने अपने इस रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया है। Pinkvilla की रिपोर्ट के अनुसार, ईशा और बादशाह की मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद से ही मुलकात का सिलसिया जारी है।
- Isha Rikhi पंजाबी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने साल 2013 में मूवी जट्ट बॉयज पुत्त जट्टन दे से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। इसके अलावा भी ईशा कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
- पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। Isha Rikhi के इंस्टाग्राम httpswww.instagram.comisharikhihlen से सभी तस्वीरें ली गई हैं।

Facebook







