Ram Jharna: पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा है इस झरने का इतिहास, 14 वर्ष के वनवास के समय ठहरे थे भगवान राम
Ram Jharna: पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा है इस झरने का इतिहास, 14 वर्ष के वनवास के समय ठहरे थे भगवान राम The history of this waterfall is related to mythological beliefs
- छत्तीसगढ़ में कई सारे पर्यटन स्थल है अगर हम रायगढ़ जिलें के प्रमुख पर्यटन स्थलों की बात करें तो सबसे पहला नाम राम झरना का आता है।
- यह झरना प्रकृति प्रेमी और धार्मिक व्यक्तियों के लिए सबसे अच्छा स्थान है।
- रायगढ़ से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित खरसिया ब्लाक में रामझरना भूपदेवपुर जिले के दर्शानिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।
- हर वर्ष जिले सहित आसपास के जांजगीर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जशपुर, महासमुंद व उड़ीसा के बरगढ़, झारसुगड़ा, बलागीर के हजारों लोग भ्रमण करने आते है।
- आगंतुको को परिवारिक वातावरण मिलने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
- रामझरना का आकर्षण मुख्य द्वार से लंबा रास्ता होते हुए घने जंगल के अंदर में प्राकृतिक रूप से बना जल कुंड है जहां से अनवरत जल बह रहा है।
- पौराणिक मान्यता है कि प्रभु श्री राम 14 वर्ष के वनवास के समय पत्नी सीता व भाई लक्ष्मण के साथ यहां आये थे।

Facebook










