‘सपने सच करने की जिद जरूर थी.. लेकिन वेश्यावृत्ति का इरादा नहीं’, जानें रिसेप्शनिस्ट की हत्या के 10 महत्वपूर्ण बिन्दु

देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश से पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर प्रदेश की जनता में काफी आक्रोश है। शनिवार को ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। अंकिता का शव देर शाम ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंचा। अलकनंदा किनारे अंकिता का अंतिम संस्कार होगा। एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि घाट पर दाह संस्कार के इंतजाम कर दिए गए हैं। वहीं पांच दिनों से लापता अंकिता की चीला नहर में धकेल कर हत्या की गई, यह खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर रिसॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे रिसॉर्ट संचालक पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2022 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST