टीवी जगत के ये हैंडसम एक्टर रखते है , शाही परिवार से संबंध
- एक्टर करणवीर बोहरा का जन्म 28 अगस्त, 1982 को जोधपुर, राजस्थान, भारत में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था
- करणवीर बोहरा ने अपनी शुरुआती पढाई जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई से प्राप्त की है
- करणवीर बोहरा ने बैचलर की डिग्री करसिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से की
- करणवीर बोहरा ने 2006 में बेंगलुरु में मॉडल-वीजे तीजय सिद्धू से शादी की थी
- 19 अक्टूबर 2016 को, वे जुड़वां लड़कियों, वियना बोहरा और राया बेला बोहरा के माता-पिता बने।
- 2007 में, बोहरा ने अपना नाम मनोज से करणवीर में बदल लिया।
- बोहरा ने 1990 में बॉलीवुड फिल्म तेजा में युवा तेजा की भूमिका निभाकर बाल कलाकार के रूप में अपनी पहली ऑन-स्क्रीन उपस्थिति दर्ज की
- करणवीर ने कई सरे टीवी शो में काम कर चुके है , जैसे की ‘क़ुबूल है’ कसौटी जिंदगी की , नच बलिए 4 , झलक दिखला जा 5, नागिन 2, बिग बॉस 12 आदि टीवी शो में काम कर चुके है

Facebook










