डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देगी ये पत्तियां, इस तरह पैर के तलवों में करें इस्तेमाल
डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देगी ये पत्तियां, इस तरह पैर के तलवों में करें इस्तेमाल These leaves will end diabetes
- आक के पौधे की जड़ को कुष्ठ, एक्जिमा, अल्सर, दस्त और खासीं में भी उपयोग किया जाता है। वहीं आक के पत्तों को किसी भी प्रकार के घाव को भरने के लिए भी उपयोग किया जाता है।
- डायबिटीज के रोगी शुगर को कम करने के लिए भोजन में भिंडी, मेथी, जामुन, दालचीनी, लाल मिर्च, तुलसी, शिलाजीत और तेज पत्ते को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं।
- आक के पत्तों से डायबिटीज के रोग का भी इलाज किया जाता था। वहीं एक रिसर्च में यह बात सामने आई कि आक के पौधे का अर्क इंसुलिन प्रेरित प्रतिरोध को रोकने में मदद करता है।
- आक के पत्तों में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण कई रोगों से हमें बचाने में मदद करता है। इस पौधे का उपयोग कब्ज, दस्त, जोड़ों के दर्द, दांतों की समस्या और बॉडी में होने वाले ऐंठन के इलाज के लिए भी किया जाता है।
- आक के पत्तों में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण कई रोगों से बचाने में मदद करता है। इसका उपयोग कब्ज, दस्त, जोड़ों के दर्द, दांतों की समस्या के लिए किया जाता है।


Facebook






