इस फेमस मॉडल ने वीडियो चैट के दौरान किया सुसाइड, दोस्तों ने कहा – वो काफी दिनों से थी उदास
This famous model committed suicide during video chat : इस फेमस मॉडल ने वीडियो चैट के दौरान किया सुसाइड, दोस्तों ने कहा - वो काफी दिनों से...
suicide,famous musicians who committed suicide,famous writers who committed suicide,famous authors who committed suicide,famous youtubers who committed suicide,famous people's children committed suicide,committed suicide,youtubers committed suicide,youtubers who committed suicide,musicians who committed suicide,singers who committed suicide,10 famous people who commit suicide,celebrities who committed suicide,5 writers who committed suicide
- साउथ की मशहूर ट्रांसवुमन मॉडल शेरीन सेलिन मैथ्यू का शव उनके अपार्टमेंट में पंखे से लटका पाया गया। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री शेरीन काफी दिनों से डिप्रेशन में थी और उनके दोस्त के साथ उनकी अनबन चल रही थी।
- फिलहाल स्थानीय पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अवसर शेरिन सेलिन मैथ्यू ने जिस समय खुद को फांसी लगाई उस वक्त वो अपने दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। अपने दोस्त से बात करने के दौरान ही एक्ट्रेस फांसी पर लटक गई।
- आत्महत्या के बाद शेरीन के दोस्त ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पहुंची तब तक एक्ट्रेस की मौत हो चुकी थी। इस पर उनके दोस्तों का कहना है कि वो काफी दिनों से उदास थीं।
- पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में करीबी लोगों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए कलामास्सेरी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है।
- बता दें शेरिन एक ट्रांसवुमन एक्ट्रेस थीं और इसके साथ ही वो एक बहतरीन मॉडल भी थीं। इतना ही नहीं उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में भी काम किया था।
>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Facebook



