वहीं इससे पहले विशाल सिंह के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई थीं, जिसमें वो पहली बार दुल्हन बनी दिखी थीं।
बता दे कि देवोलीना ने शहनवाज के साथ तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कोर्ट मैरिज की है। ये तस्वीर एक्ट्रेस की दोस्त ने शेयर की थी, जिसमें वो मास्क लगाई दिखाई दी थीं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, ‘’आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं. आई लव यू शोनू.. चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता. द मिस्टीरियस मैन उर्फ़ मशहूर #शोनू और तुम सब के जीजा..।”
तस्वीरों में देवोलीना अपने पति शहनवाज शेख के साथ एकदम फिल्मी अंदाज में पोज दे रही हैं। शहनवाज तस्वीरों में ब्लैक सूट में नजर आए, तो वहीं देवोलीना लाल रंग की साड़ी पहने दिखीं।
दोनों की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर कर पति के प्यारा सा नोट भी लिखा है।
Devoleena bhattacharya wedding pictures: टीवी एक्ट्रेस देवोलना भट्टाचार्य ने अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है। देवोलीना ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें वो दुल्हन बनी काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।
TV's 'Gopi Bahu' Devoleena Bhattacharya got married with Shahnawaz, wrote these things after taking pictures of the wedding