PM मोदी के जन्मदिन पर जीते साढ़े 8 लाख का इनाम, मिलेगा केदारनाथ जाने का मौका, जानें क्या करना होगा
PM Narendra Modi Birthday: इस थाली में ग्राहकों के पास वेज और नॉन-वेज दोनों प्रकार के खाने का विकल्प होगा, Special story
नई दिल्ली। PM Narendra Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल यानी 17 सितंबर को जन्मदिन मनाया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने उनके लिए समर्पित एक थाली लॉन्च करने का प्लान बनाया है। जो लगभग तैयार हो गया है। इस थाली में ग्राहकों के पास वेज और नॉन-वेज दोनों प्रकार के खाने का विकल्प होगा। इसी के साथ ही ग्राहकों को इनाम जीतने का भी मौका दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः गंगा किनारे काला चश्मा पहनना पड़ा भारी, साधु-संत ने की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ARDOR 2.1 रेस्टोरेंट में पीएम मोदी के जन्मदिन को खात तरीके से मनाने के लिए एक 56 इंच आइटम वाला थाली बड़े आकार में पेश की जाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई को रेस्टोरेंट मालिक सुमित कलारा ने बताया कि “मैं पीएम मोदी जी का बहुत सम्मान करता हूं। वह हमारे देश के गौरव हैं और हम उनके जन्मदिन पर कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं। इसलिए हमने इस भव्य थाली को लॉन्च करने का फैसला किया, जिसका नाम हमने ’56 इंच’ रखा है, मोदी जी की थाली।
हम उन्हें यह थाली उपहार में देना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह यहां आकर खाएं। लेकिन सुरक्षा कारणों से हम ऐसा नहीं कर सकते, इसलिए यह उनके उन सभी प्रशंसकों के लिए है जो उनसे बहुत प्यार करते हैं। कृपया आएं और इस थाली का आनंद लें।”
यह भी पढ़ेंः Ladies Washroom के बाहर लग गई पैपराजी की भीड़, जोर-जोर से चिल्लाने लगी एक्ट्रेस, देखिए वायरल वीडियो
PM Narendra Modi Birthday : रेस्टोरेंट के मालिक ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर इनाम का भी ऑफर ग्राहकों को दिया है। दरअसल इस विशेष थाली को अगर किसी कपल में से एक भी व्यक्ति इस थाली को 40 मिनट के अंदर खत्म कर देता है, तो उसे साढ़े आठ लाख रुपए का कैश प्राइज किया जाएगा। साथ ही केदारनाथ यात्रा का भी उपहार थाली पर रखा गया है।
रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया, “हां हमने इस थाली के साथ कुछ पुरस्कार रखने का फैसला किया है। यदि कपल में से कोई भी इस थाली को 40 मिनट में समाप्त करता है, तो हम उन्हें 8.5 लाख रुपये पुरस्कार देंगे। साथ ही जो लोग 17-26 सितंबर के बीच हमारे पास आते हैं और इस थाली को खाते हैं, उनमें से भाग्यशाली विजेता या कपल केदारनाथ की यात्रा जीतेंगे, क्योंकि यह पीएम मोदी जी के पसंदीदा स्थलों में से एक है।”

Facebook



