Punjab Police Constable Bharti 2024

Police Constable Bharti 2024: पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, महिलाओं के लिए इतनी सीटें आरक्षित

Punjab Police Constable Bharti 2024 पंजाब पुलिस में 1746 कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन इस दिन से

Edited By :   Modified Date:  February 29, 2024 / 12:20 PM IST, Published Date : February 29, 2024/11:12 am IST

Punjab Police Constable Bharti 2024: लंबे समय से पुलिस भर्ती का रस्ता देखने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। पंजाब पुलिस की ओर से कॉन्सटेबल के सैकड़ों पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें डिस्ट्रिक्ट पुलिस और आर्म्ड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के कुल 1700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आपको बता दें 14 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

Punjab Police Constable Bharti 2024: पंजाब पुलिस भर्ती के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट कैडर में कुल 970 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती होना है, इनमें से 317 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार, आर्म्ड पुलिस कैडर में कॉन्स्टेबल के 776 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, जिनमें से 253 पद महिलाओं के लिए विज्ञापित किए गए हैं। इस प्रकार घोषित कुल 1746 रिक्तियों में से 570 वेकेंसी फीमेल कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व घोषित की गई हैं।

योग्यता

Punjab Police Constable Bharti 2024: पंजाब पुलिस के डिस्ट्रिक्ट कैडर और आर्म्ड पुलिस कैडर में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पंजाब राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, जबकि अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करना होगा।

ये भी पढ़ें- Ujjain News: करण सिंह ग्रोवर ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, कहा- “यहां आने के बाद डीएनए में कुछ बदल जाता है”

ये भी पढ़ें- Fazilka News: सात फेरों के तुरंत बाद ही टूटा बंधन, दुल्हन की मौत की खबर सुन सदमे में दूल्हे, जानें वजह

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें