Congress Leader Murder: दिन दहाड़े कांग्रेस नेता की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी, इलाके में दहशत का माहौल
Congress Leader Murder: दिन दहाड़े कांग्रेस नेता की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी, इलाके में दहशत का माहौल
MP Vidhansbha Chunav 2023
मोगा। Congress Leader Murder पंजाब के मोगा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम बलजिंदर सिंह बल्ली था। जो की कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष था। जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की उनके घर में घुसकर गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Congress Leader Murder घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. एलनचेझियन और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि हमलावर बाइक पर आये थे। घटना डाला गांव में बल्ली के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। गोलियों से लहूलुहान होकर गिरे बलजिंदर सिंह बल्ली को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Facebook



