बहन के साथ छेड़खानी करने पर भाई का चढ़ा पारा, कर दिया ऐसा कांड, थाने पहुंचा मामला

Some person started molesting the sister बहन को जब कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी करने से रोका तो कुछ बदमाश यवकों ने भाई पर हमला कर दिया।

बहन के साथ छेड़खानी करने पर भाई का चढ़ा पारा, कर दिया ऐसा कांड, थाने पहुंचा मामला

Teacher Molested in Bhadohi

Modified Date: May 15, 2023 / 01:00 pm IST
Published Date: May 15, 2023 1:00 pm IST

some men molested the girl : लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मेट्रो में भाई के साथ गई बहन को जब कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी करने से रोका तो कुछ बदमाश यवकों ने भाई पर हमला कर दिया। घायल भाई के सिर पर 30 टांके लगे हैं। इस मामले में पीड़िता ने डुगरी थाने पर फुटेज देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

Read more: Bank Jobs: RBI में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन के लिए निकली बंपर भर्ती, ये उम्मीदवार फटाफट करें अप्लाई 

जानकारी के मुताबिक डुगरी निवासी मनीष चौधरी ने बताया कि उनकी मौसी की बेटी 12 मई को उत्तर प्रदेश से आई थी। जब वह स्टेशन से उसे अपने साथ लेकर घर लौट रहा था तो डुगरी स्थित मेट्रो में कुछ खाने के लिए रुक गया। यहां पहले से मौजूद 2 युवकों ने उसकी बहन के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्होंने हाथापाई पर उतर आए।

 ⁠

Read more: शराब से मौत का मामला: सीएम भूपेश बघेल ने लिया एक्शन, कहा दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

some men molested the girl : मेट्रो के मैनेजर ने किसी तरह उन्हें शांत कराया लेकिन जब वह अपनी बहन के साथ वापस जाने लगा तो उन्होंने अपने 2 अन्य साथियों के साथ उसे रोका और उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले को लेकर एस.एच.ओ. दुगरी इंस्पेक्टर मधुबाला ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। घायलों को कई जगहों पर गंभीर चोटे लगी हैं। बयान लेकर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में