Raipur News: युवा कांग्रेस ने किया खेल विभाग की अधिकारी का घेराव, उल्टा पड़ा दांव, कार्यकर्ताओं के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR दर्ज

Raipur News: खेल विभाग की महिला अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 11:32 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 11:32 PM IST

Raipur News

HIGHLIGHTS
  • बस्तर ओलंपिक की खरीदी में गड़बड़ी का आरोप
  • युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया खेल विभाग की अधिकारी का घेराव
  • प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
  • कांग्रेस कार्यकर्ता को डराने की कोशिश : पीसीसी चीफ

रायपुर: Raipur News, बस्तर ओलंपिक की खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाकर गुरुवार को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने खेल विभाग की अधिकारी का घेराव किया था। उनका ये विरोध अब उन पर ही भारी पड़ रहा है। खेल विभाग की महिला अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है।

कांग्रेस कार्यकर्ता को डराने की कोशिश : पीसीसी चीफ

कांग्रेस ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। पहले पीसीसी चीफ ने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि राजनीतिक प्रदर्शन में एट्रोसिटी का मामला दर्ज कैसे हो गया? वह भी एक अधिकारी की ओर से? यह भ्रष्टाचार को बचाने और सप्लायर पर एफआईआर दर्ज ना हो, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता को डराने की कोशिश है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दीपक बैज के बयान के बाद, दोपहर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर एसपी दफ्तर पहुंचकर एसएसपी से मुलाकात की और अपना विरोध दर्ज जताया। उन्होने पुलिस से एट्रोसिटी एक्ट की धारा हटाने की मांग की। हालांकि, रायपुर एसपी का कहना है कि मामला आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

क्या है कांग्रेस का आरोप ?:

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने बस्तर ओलंपिक को लेकर बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। कांग्रेस ने आरोप लगाए कि बस्तर ओलंपिक के लिए ट्रैक सूट खरीदी में घपला हुआ है। कांग्रेस ने अब खरीदी की जांच की मांग उठाई है।

बस्तर जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि जिस बस्तर ओलंपिक को लेकर प्रधानमंत्री बीते 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से बड़ी – बड़ी बातें कर रहे थे, उसी बस्तर ओलंपिक में ट्रैक सूट खरीदी में साय सरकार ने भ्रष्टाचार किया है। 4900 रुपए के ट्रैक सूट खरीदी के लिए निविदा बुलाई गई। जिसमें क्वालीफाई करने वाली 5 कंपनियां एक ही ब्रांड शिव नरेश स्पोर्ट्स प्रा.लि. से जुड़ी थी। सभी पांचों कंपनियों ने एक ही ट्रैक सूट मॉडल (आर्टिकल कोड 459A) के लिये बोली लगाई। इसमें शिव नरेश स्पोर्ट्स प्रा.लि. को एल 1 घोषित किया गया। फिर उससे 2499 रुपए की दर से ट्रैक सूट खरीदा गया।

ये भी पढ़ें:

गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ के अवसर पर ‘सर्व धर्म सम्मेलन’ आयोजित

छद्म युद्ध, आईएसआईएस प्रमुख चुनौतियां, सुरक्षा निकायों में भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए: एनआईए प्रमुख

Desi Bhabhi Sexy Video: बंद कमरे में देसी भाभी ने खुद का बनाया सेक्सी वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल, अब मचा बवाल